Creta का नामों निशान मिटाने आयी Nissan Magnite की नई कार, नए लुक्स और शानदार फीचर्स के साथ, जानें कीमत..

Nissan Magnite : आपको बता दे इस नए साल में कम्पनिया अपने पॉपुलर एसयूवी को नए फीचर्स में साथ 2024 मोडल को लांच कर रही है ऐसे में निसान कार कम्पनी भी अपने Magnite एसयूवी को नए अवतार में लांच कर दिया है जोकि लोगो को कहना है ये क्रेटा जैसे कार का नामों निशान मिटा सकती है।

तो दोस्तों आइये आपको इस नए एसयूवी के फीचर्स, इंजन और प्राइस के बारे में विस्तार से बताते है।

Nissan Magnite में मिलेगा शानदार फीचर्स

nissan magnite

निशान मैगनाईट कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7 इंच का इंफोंटमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले मिलता है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एलईडी डीआरएल, हिल स्टार्ट असिस्ट, जेबीएल स्पीकर, जेबीएल स्पीकर, एयर प्यूरीफायर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

वही सेफ्टी के लिए इस निशान मैगनाईट कार में 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील, अड्जस्टेबल ड्राइवर सीट, EBD के साथ एबीएस का फीचर, और 6 एयरबैग्स के साथ 360 डिग्री का कमरा मिलता है।

Nissan Magnite में मिलेगा जबरजस्त लुक्स

nissan magnite.

इस कार में आपको नए डिज़ाइन के साथ बम्फर और टेललैंप के साथ न्यू डिज़ाइन के एलाय व्हील्स देखने को मिलता है। वही फ्रंट और रियर में आपको L-आकार के एलईडी डीआरएल, स्लिप्ट हैडलेम्प सेटअप भी देखने को मिलेगा। इसके साथ आपको बता दे इस कार की लम्बाई 3994mm, चौड़ाई 1758mm और हाइट 1572 मम दी गयी है जिससे आपको सफर करने में बहुत ही आरामदायक महसूस होगा।

Nissan Magnite में मिलेगा पावरफुल इंजन

nissan magnite

वही इस कार को कंपनी दो वैरिएंट में पेश करती है जोकि पहला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है जोकि 71bhp का पावर 96Nm टॉर्क के साथ आता है और वही दूसरा वैरिएंट 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है जोकि 96bhp का पावर और 152nm के टॉर्क के साथ आता है। इसके साथ ही कार 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।

यह भी पढ़ें :

Google ने लांच किया Google Pixal 8 Pro सीरीज के स्मार्टफोन को नए कलर और वैरिएंट में, मात्र इस कीमत में..

क्या होगी Nissan Magnite कार की कीमत

वही निशान मैगनाईट कार के कीमत की बात करें तो यह गाडी आपको भारतीय बाजार में 8 से 14 लाख के बीच देखने को मिलेगी। जोकि भारतीय बाजार में पहले से उपलब्ध हुंडई Exter और Hyundai Creta जैसे एसयूवी को सीधे टक्कर दे सकता है। वही ये कार आपको 6 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगी जोकि डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड, फोलिएज ग्रीन, कैलगरी वाइट, प्योर सिल्वर और एटलस ब्लैक है।

Share :

Leave a Comment