Google ने लांच किया Google Pixal 8 Pro सीरीज के स्मार्टफोन को नए कलर और वैरिएंट में, मात्र इस कीमत में..

Google Pixal 8 Pro : गूगल ने अभी पिछले साल ही अपने गूगल पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन को लांच कर दिया है और अभी हाल में इस स्मार्टफोन कंपनी ने नए कलर मिंट में लांच कर दिया है जोकि 128GB वैरिएंट में उपलब्ध होगा। sath ही इस फ़ोन में आपको 6.2 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी।

और सेंसर की बात करें तो Tenser G3 processure देखने को मिलने वाला है इसके अलावा कई अन्य नए फीचर्स भी मिलता है, तो आइये आपको इस गूगल पिक्सल 8 के नए स्मार्टफोन के Features & Price बारे में थोड़ा-सा विस्तार से बताते है।

Google Pixal 8 & 8 Pro के फीचर्स

google pixal 8 pro
Google Pixal 8 Pro

गूगल पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 6.2 इंच की फुल HD OLED स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेंगी, जिसका रेज्योलूशन 1080×2400 का  तथा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको 8 सीरीज के प्रो वर्जन में आपको 6.7 इंच का QHD LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जिसमे 2400 का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा।

google pixal 8 pro
Google Pixal 8 Pro

वही इस फ़ोन के चिपसेट की बात करें तो Pixal 8 में Tensor G3 चिपसेट तथा Pixal 8 Pro में टाइटन M2 प्रोटेक्शन चिप सेट के साथ देखने को मिलता है। और कैमरा मॉडुल की बात करें तो पिक्सल 8 में 50 MP, 48MP, रियर में तथा फ्रंट में 12 MP का कैमरा देखने को मिलता है, साथ ही Pixel 8 Pro में 50 MP, 12MP रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 12Mp का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Smartphone Google Pixal 8 & 8 Pro
Processor Tensor G3
RAM 8GB
Storage 12GB, 256GB
Operating System Android 14
Display 6.2 OLED, 120Hz
Front Camera 12MP (f//2.2)
Rear Camera 50MP Main with 48MP
Battery 4,575mAh
Charging 30Watt
Price Rs. 82,999 to 1,06999

यह भी पढ़ें :

Creta का नामों निशान मिटाने आयी Nissan Magnite की नई कार, नए लुक्स के साथ, जानें कीमत..

Google Pixal 8 & 8 Pro की कीमत

वही भारतीय बाजार में गूगल पिक्सल 8 सीरीज के 8/128Gb वैरिएंट की कीमत की बात करें तो 75,000 रूपये और 8/256GB वैरिएंट की कीमत 82,999 रूपये है। जबकि गूगल पिक्सल 8 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 12/256GB वैरिएंट की कीमत 1,06999 रूपये रखी गयी है। सबसे ख़ास बात यह है कि गूगल ने इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अभी मिंट कलर में लांच कर दिया है।

Share :

Leave a Comment